सलमान से लेकर ऋतिक तक सब फेल हैं इस बेहतरीन इंडियन बॉडी बिल्डर के सामने, जरा देखिए - The World News 24 | Get Latest News Updates | Covering the World, Every Hour.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

hellooo

Saturday, January 20, 2018

सलमान से लेकर ऋतिक तक सब फेल हैं इस बेहतरीन इंडियन बॉडी बिल्डर के सामने, जरा देखिए

फिल्म लाइन में हर कोई टाइगर, सलमान, वरूण और ऋतिक की पर्सनालिटी और बॉडी का दीवाना हैं। परंतु आज हम उस ऐक्टर के बारे में बतायेंगे जो वरूण और टाइगर की तरह बॉलीवुड में बहुत प्रसिद्ध नही है|लेकिन ये जिस तरह से बॉलीवुड में चल रहे हैं उस नजर से देखा जाए तोह काम समय में ये सब को काफी पीछे छोड़ देंगे |
जी हैं आज हम बात कर रहे हैं एक ऐसे बॉडी बिल्डर की जिसकी बॉडी के आगे बॉलीवुड के हार सितारा कुछ भी नहीं हैं ।बॉडी बिल्डर सुहास को तो आज के समय में हार कोई जनता होगा और इनकी स्ट्रांग बॉडी के चर्चे सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी हैं ।इनकी बॉडी को देखकर ऐसा लगता है मानो यह पत्थर के बने हुए होते हैं ।
आप की जानकारी के लिए बता दे की सुहास मिस्टर ओलंपिया, मिस्टर वर्ल्ड बन चुके हैं और यहाँ तक की उन्होंने मिस्टर एशिया का भी खिताब अपने नाम किया हुआ हैं ।आप ये जान कर हैरान हो जायेंगे की सुहास 8 बार मिस्टर इंडिया का खिताब हासिल कर चुके हैं ।
उन्होंने 16 साल की उम्र से ही जिम में वर्क आउट करना शुरू कर दिया था। खामकर बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिताओं में कई बार भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके है और कई खिताब अपने नाम कर चुके है। इसके पूर्व वे सेंट्रल रेलवे में टिकट कलक्टर भी रह चुके हैं। सुहास को बॉडी बिल्डिंग के क्षेत्र में भारत श्री, मिस्टर इंडिया, एशिया श्री और मिस्टर एशिया जैसे कई बड़े खिताब मिल चुका है।
सुहास के इंस्टाग्राम पर लाखो फोल्लोवेर्स हैं और वह अपने चाहने वालो के लिए हार थोड़े दिन में अपनी बॉडी की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं ।अपने शैड्यूल के बारे में बताते हुए सुहास ने बताया की वह पुरे दिन में करीब 12 से 13 घंटे जिम में बिटया करते हैं और इसी वजह से आज उनका शरीर इतना बेहतरीन और भारी हुआ हैं ।
सुहास नौ बार ‘भारत श्री’ का खिताब जीत चुके हैं। इसके अलावा वे मिस्टर अफ्रीका 2010, मिस्टर ओलम्पिया, सात बार मिस्टर महाराष्ट्र के खिताब से नवाजे जा चुके हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here