केवल लड़कियां ही समझ सकती हैं इन तस्वीरों में छुपा दर्द, लड़कों की भलाई तो इन्हें ना देखने में है - The World News 24 | Get Latest News Updates | Covering the World, Every Hour.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

hellooo

Saturday, February 10, 2018

केवल लड़कियां ही समझ सकती हैं इन तस्वीरों में छुपा दर्द, लड़कों की भलाई तो इन्हें ना देखने में है

यार… यह लड़कियों को तैयार होने में इतना वक़्त कैसे लगता है । इन्हे बाहर लेजाना बड़ी मुसीबतका काम है। बेहतर हम दोस्त ही बहर चले जाएं। फिर ऐसे कुछ मुँह बना के उसने अपनी भड़ास निकाली ।बातो से समझ गए होंगे दोनों लड़के यह अपनी गर्लफ्रेंड का इंतज़ार कर रहे थे और उनके तैयार होके आई तो वो दोनों उन पर बरस गए । लड़किया बेचारी उनकी डाट सुनने के अलावा करती भी क्या तोह सुनती रही चुप चाप ।
यह आप मेरी नई बलकि हर लड़की की समस्या है। अब यह बात इन लड़को कौन समझाए की लाडे और लड़की के तैयार होने में कितना अंतर है । इसी बीच कोई ऐसी बात हो जाये जो सोचा ही न हो तो लड़कियों की लिए 2 मिनट 2 में बदल जाते है ।
छोड़ो ! इन लड़कियों का दर्द सिर्फ लड़कियां ही जान सकती है। आप लड़के है तोह आप इस दर्द को कभी समझ नहीं पाएंगे । विश्वास नहीं होता तो यह तस्वीरे आपको विस्वास दिला देगी ।
जीन्स अचानक फट जाना
लड़के अगर घर फटी जीन्स पेहेन के निकले तो कोई उन्हें नहीं देखेगा । यहीं लड़कियां अगर फटी जीन्स पहन के निकल जाएं और वोह भी प्राइवेट वाली जगह से फटी हुई तो उनके लिए बहुत बड़ी समस्या हो जाती है ।

लिपस्टिक खराब होना

लड़कियां की किस्मत, एक तोह लिपस्टिक लगने में वक़्त ख़राब होना और उस पर कुछ खाते वक़्त लिपस्टिक बिगड़ जाने का डर । आप ही बताओ क्या लड़के कभी इस मुसीबत को समझ पाएंगे ?
किसी एक को चुनना
आई शैडो का कलर चुनना भी एक टेढ़ा काम है । और ये सिर्फ लड़कियां ही जानती है । अगर एक अच्छा कलर चुन लिया जाये तो इन्हे पदक देना बनता है ।
हाय ! यह निशान
यह निशाँ देख के आपको पता चल ही गया होगा के यह निशान कैसे हुए है ? बतातिये ज़रा क्या लड़को को कभी ऐसे निशान या तकलीफ झेलने पड़ी है भला ?

नेल पॉलिश का बिगड़ना

एक तोह नेल पोलिश लगाना और फिर उससे सही से सूखने तक संभालना । यह काम दोनों साथ में मिल के एक चुनौती से काम नहीं है । ऐसी हालत में उनकी नेल पोलिश अगर बिगड़ जए तो मनो उनके छाती पे सांप लौटने लगे हो ।

नेल पॉलिश की बॉटल टूटना

सोचो ज़रा। आप एक ज़बरदस्त शराब की बोतल लाये और और वो एक भी घुट पिए टूट जाए तो कैसा लगेगा ? यह ही दर्द नेल पोलिश की बोतल टूटने का होता है ।
नाखून का टूटना
नाखून टूटना ब्रेकअप के दर्द से भी ज्यादा होता है। ब्रेकअप के बाद शायद पैचअप हो जाये पर नाखून टूटने के बाद तो फेवीक्विक से भी नहीं जुड़ेंगे.. हाय रे किस्मत !

क्या कोई इसे समझेगा?

लड़कियों के फेस पाउडर का जब यह हश्र हो जाये तो इससे ज़ादा दुविधा की कोई बात नहीं हो सकती…. कोई और बात नहीं ।

इचिंग

लड़को को खुला सांड कह जाता है क्यों ककी उन्हें कोई झिझक नई होती है पब्लिक में कुछ भी करे से । यहीं लड़की को अपने हर एक मूव पर ध्यान देंना पड़ता है । ऐसे समय में अगर उनके प्राइवेट पार्ट्स पे खुजली हो तो वोह क्या करेंगी बेचारी ?

बाल-बाल-बाल

लड़कियों की माँ को अक्सर ये शिकायत रहती है कि बाथरूम से लेकर बिस्तर और किचन तक उनके बाल पूरे घर में बिखरे पड़े होते हैं। लेकिन बेचारी लड़कियां अपने इतने लंबे बालों को संभाले भी तो कैसे?
हे.. भगवन !
इस तकलीफ से आप भी कभी तो रूबरू हुए होंगे ही ।आज के समय में रिप्पड जीन्स बहोत चलन में है इसे पहन आप काफी कूल और आकर्षक दीखते है लेकिन इसे पहन ना उतनी ही परेशानी होती है ।

रबर बैंड्स का ये हाल

हर लड़की इस चीस से वखिफ है की एक बार पोनी बाँधने के बाद रबर बैंड कैसे हो जाते है ? उसी दर्द का एक दृश्य हे आपके सामने ।

मेरा साइज

एक परेशनी लड़कियों की यह भी है शॉपिंग पे जाती है , वोह यह की उनके साइज की चीज़ निकल चुकी होती है । हार मान के उन्हें दुखी मैं से एक बड़ा या छोटा साइज का ड्रेस लेना पड़ता है

कुछ ज्यादा ही छोटी है

आप अगर छोटी ले चुके है तोह इस चीज़ के लिए बी तैयार रहिये ।

कुछ ज्यादा ही बड़ा है

और अगर आप छोटे है और साइज बड़ी तोह यह होती है मुसी बत ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here