हमारे देश को अंग्रेजो की गुलामी से आजाद करवाने वाले महात्मा गाँधी जी को आज के समय में कौन नहीं जनता हैं ।हिंदुस्तान में रहने वाला बच्चा बच्चा महात्मा गाँधी उर्फ़ बापू को जानता हैं ।इन्होने अंग्रेजो के खिलाफ लड़ाई में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी ।बतया जाता हैं की महात्मा गाँधी जी की जिंदगी बहुत ही कठिनाइयों से भरी हुई थी ।वैसे तो हम इनके बारे में बचपन से पड़ते और सुनते आये हैं तो हमे इनके बारे में काफी कुछ पता हैं ,लेकिन अभूत ही ऐसे लोग हैं जो की गाँधी जी के परिवार वालो को जानते होंगे ।तो आज हम आपको गाँधी जी के परिवार के ऐसे शख्स के बारे में बताएंगे जिसके बारे में आपने पहले कभी नहीं सुना होगा ।
आप की जानकारी के लिए बता दे की गाँधी जी के कुल 156 वंसज हैं जो की दुनिअय के 6 देशो में रहा करते हैं ।154 वंशज में से एक बड़े हरिलाल जिसका एक बेटा कांतिलाल है। कांतिलाल का परिवार आजादी के बाद अमेरिका में जा बसा था , बता दे की कांतिलाल की एक बेटी भी है जिसका नाम मेधा है ।
बता दे की मेधा अमेरिका में बतौर कॉमेडी राइटर, पैरोडी प्रोड्यूसर और वॉइस टैलेंट के लिए भी जानी जाती है और वह अभी वह अमेरिकी शो ‘Matty In The Morning Show’ की प्रोड्यूसर हैं ।आप की जानकारी के लिए बता दे की इन्होने इस से पहले ‘Dave And Show’ को भी प्रोड्यूस किया था ।
आप की जानकारी के लिए बता दे की मेधा अपनी ग्लैमरस लाइफ के लिए भी काफी फेमस हैं और उनकी इंटाग्राम पर हजारो चाहने वाले मौजूद हैं ।अमेरिका जैसी जगह में ग्लैमरस लाइफ जीने के बाद भी उन्होंने गाँधीजी के आदर्शों को नहीं भुलाया है ।

No comments:
Post a Comment